क्या कायम रहेगा भारत का यह महान टी-20 रिकॉर्ड ?

 Intro : भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है उससे पहले आपको जान के हैरानी होगी कि भारत अगस्त 2023 से कोई भी टी-20 श्रृंखला नहीं हारा हैं।

India back to back T-20I series winning record

भारत का महान टी-20 रिकॉर्ड

साल 2023 में अगस्त के महीने में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली थी जो भारत वो टी-20 श्रृंखला 3-2 से हार गया था और उसके बाद से अभी तक जितनी भी टी-20 श्रृंखला भारत ने खेली सभी में भारत की विजय हुई।

 साल 2023 अगस्त में वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला हारने के बाद भारत ने कुल 10 टी-20 श्रृंखला खेली जिसमें से भारत ने कुछ टी-20 श्रृंखला घर के बाहर तो कुछ घर में खेली, भारत द्वारा खेली गई 10 टी-20 श्रृंखला में 9 में भारत की जीत हुई और एक मैच टाई रहा और इस तरह भारत को किसी भी टी-20 श्रृंखला में हार का सामना नहीं करना पड़ा और भारत का यह रिकॉर्ड अभी तक तो कायम हैं।

भारत की आखिरी टी-20 श्रृंखला 

India back to back T-20I series winning record
India vs Australia  ©BCCI
 

भारत ने आखिरी टी-20 श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली जहां पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर 2-1 से हराई और भारत चाहेगा कि साल 2025 की आखिरी टी-20 श्रृंखला में भी भारत जीत के साथ साल 2025 को अलविदा करे, अंततः देखते हैं कि क्या भारत का कायम रहेगा यह महान टी-20 रिकॉर्ड या फिर साउथ अफ्रीका तोड़ देगी भारत का यह टी-20 रिकॉर्ड।

 भारतीय टी-20 टीम में हुई हलचल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारत ने 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं जिसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल आदि खिलाड़ियों की वापसी हुई तो वहीं काफी समय से भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा बने रहे रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं

 टी-20 श्रृंखला के कब और कहां हैं मैच ?

पहला मैच - 9 तारीख (कटक)

दूसरा मैच - 11 तारीख ( न्यू चंडीगढ़) 

तीसरा मैच - 14 तारीख (धर्मशाला)

चौथा मैच - 17 तारीख (लखनऊ)

पांचवा मैच - 19 तारीख (अहमदाबाद)

Post a Comment

Previous Post Next Post