Intro : ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे और टी-20 में भारत के लिए खेल चुके हैं टी-20 में तो ऋतुराज गायकवाड़ शतक लगा चुके थे परंतु वनडे में अभी तक वह शतक लगाने में असफल रहे थे जिसका अंत उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कर दिया है जहां ऋतुराज अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हैं।
वनडे करियर का पहला शतक
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच रायपुर के मैदान पर खेला जा रहा था जहां ऋतुराज गायकवाड़ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा देते हैं ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे में ज्यादा खेलने के अवसर नहीं मिले हैं ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे डेब्यू 2022 में किया था जब से उन्होंने अपने वनडे करियर में महज़ केवल 8 मैच ही खेले थे जहां उन्होंने 127 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक तो शामिल हैं परंतु उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था
इस वनडे श्रृंखला में पहला वनडे मैच में तो ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और महज़ 8 रन पर आउट हो गए, परंतु दूसरे मैच में रायपुर के मैदान पर विराट कोहली के साथ एक अच्छी साझेदारी करते हैं और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर 105 रन बना देते हैं और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा देते हैं जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल होते हैं
ऋतुराज गायकवाड़ की मेहनत का फल
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस वनडे श्रृंखला से पहले भारत-ए की तरफ से खेलते हुए साउथ अफ्रीका-ए के साथ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली थी जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ जबरदस्त प्रदर्शन करके आए थे उसके बाद उन्हें इस वनडे श्रृंखला में खेलने का अवसर मिला हैं जहां दूसरे वनडे मैच में अपनी तूफानी पारी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगा देते हैं।
