विराट लगा रहे हैं शतक पर शतक तो के.एल.राहुल भी नहीं है पीछे

 Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में जहां विराट कोहली इस मैच में भी शतक लगाकर लगातार दो मैचों में शतक लगा देते हैं तो वही के.एल.राहुल भी बतौर कप्तान सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ देते हैं।

KL Rahul Back to Back Half-century against SA

के.एल.राहुल भी नहीं है विराट कोहली से पीछे


शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद के.एल.राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला का कप्तान बनाया जाता है जहां बतौर कप्तान भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच जीताते हैं जहां के.एल.राहुल बतौर कप्तान अर्धशतकीय पारी भी खेलते हैं और उसके बाद दूसरे मैच में भी रायपुर के मैदान पर एक बार फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ देते हैं


KL Rahul Back to Back Half-century against SA
KL Rahul  ©BCCI 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में जहां विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए तो वही के.एल.राहुल ने भी लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका खिलाफ अर्धशतक जड़े। के.एल.राहुल ने पहला वनडे मैच में 60 रन तो दूसरे वनडे मैच में 66 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।


 क्या के.एल.राहुल बतौर कप्तान जीतेंगे यह वनडे श्रृंखला ?


तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जिसमें बतौर कप्तान के.एल.राहुल भारत की कमान संभालते हैं जहां पहला वनडे तो भारत जीत चुका है और 1-0 की बढ़त बना ली हैं और वहीं दूसरे वनडे में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बना दिए हैं और अगर भारत-साउथ अफ्रीका को 359 का लक्ष्य नहीं बनाने देता तो बतौर कप्तान के.एल.राहुल इस वनडे श्रृंखला को साउथ अफ्रीका से छीन लेंगे और भारत यह वनडे श्रृंखला 2-0 से जीत जाएगा।


टी-20 में काफ़ी समय से बाहर है के.एल.राहुल


भारतीय टीम को वनडे श्रृंखला के बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भी साउथ अफ्रीका के साथ खेलनी हैं और आज टी-20 टीम की घोषणा हो चुकी है जिसमें के.एल.राहुल को एक बार फिर टी-20 में मौका नहीं दिया गया है के.एल.राहुल वनडे और टेस्ट टीम का तो हिस्सा है परंतु टी-20 टीम में उन्हें काफी समय से शामिल नहीं किया गया हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post