विशाखापट्टनम में खेला जाना हैं तीसरा वनडे, क्या कायम रहेगा भारत का 10 सालों का यह रिकॉर्ड ?

 Intro : दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया हैं जिसके चलते तीन मैचों की वनडे शृंखला एक-एक की बराबरी पर हैं जो टीम तीसरा वनडे मैच जीतेगा वो तीन मैचों की वनडे श्रृंखला अपने नाम कर लेगा वहीं भारत का साउथ अफ्रीका को घर पर हराने का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

India vs South Africa Third ODI

साउथ अफ्रीका को घर पर हराने का रिकॉर्ड

आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत के घर पर साल 2015 में वनडे श्रृंखला हराई थी उसके बाद से लगातार भारत घर पर साउथ अफ्रीका से वनडे श्रृंखला जीतते हुए आ रहा हैं साल 2015 में जहां भारत पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 3-2 से घर पर हार गया था उसके बाद से 2025 तक दो वनडे श्रृंखला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घर पर खेली गई जहां दोनों ही वनडे श्रृंखला भारत घर पर साउथ अफ्रीका को हराने में सफल रहा था

तीन मैचों की यह वनडे श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर खड़ी है जहां जो भी तीसरा वनडे जो शनिवार को खेला जाना है जो इस मैच को जीतेगा वो तीन मैचों की वनडे श्रृंखला अपने नाम कर लेगा, अगर भारत यह मैच जीता है तो भारत का साउथ अफ्रीका को घर पर हराने का 10 सालों का रिकॉर्ड कायम रहेगा वहीं अगर साउथ अफ्रीका जीत जाता है तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा और भारत पहले टेस्ट और फिर अब वनडे श्रृंखला भी घर पर हार जाएगा।

क्या भारत हारेगा लगातार दूसरी वनडे श्रृंखला ?

India vs South Africa Third ODI
India vs South Africa  ©BCCI 

भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला बहुत अहम हैं भारत इस वनडे श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली थी जहां 3 मैचों की वनडे श्रृंखला भारत 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से हार गया था और अगर भारत शनिवार को खेले जाने वाला तीसरा वनडे भी हार जाता है तो भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे श्रृंखला हार जाएगी और भारत लगातार दूसरी वनडे श्रृंखला गवा देगी।

वनडे के बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला की बारी

6 तारीख को आखिरी वनडे खेलने के बाद वनडे श्रृंखला का अंत हो जाएगा और उसके बाद भारत को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला साउथ अफ्रीका के साथ खेलनी है जहां बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव नज़र आएंगे। कल भारत की टी-20 टीम की घोषणा भी कर दी गई है जिसमें हार्दिक पांड्या काफी समय के बाद वापसी करेंगे और वहीं शुभमन गिल भी चोटिल होने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए नज़र आएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post