Intro : भारत को वनडे श्रृंखला के बाद 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी हैं जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी तो चलिए आज जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका में कौन सी टीम हैं टी-20 टीम रैंकिंग में आगे।
किसने मारी टी-20 टीम रैंकिंग में बाजी
आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग की बात करें तो हाल ही में आईसीसी ने नई टी-20 टीम रैंकिंग की सूची जारी करी हैं जिसमें भारत पहले स्थान पर 272 रेटिंग पॉइंट के साथ अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं और वही साउथ अफ्रीका 240 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवे पायदान पर हैं टी-20 टीम रैंकिंग में तो भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी हैं तो देखते हैं की 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में कौन बाजी मारता हैं।
कैसी रही थी भारत की आखिरी टी-20 श्रृंखला
भारत ने आखिरी टी-20 श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के घर पर खेली थी जहां पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहा था भारत-ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर टी-20 श्रृंखला हराकर आ रहा हैं अब भारत चाहेगा कि अपने घर पर भी साउथ अफ्रीका को टी-20 श्रृंखला में मात दी जाए।
टी-20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा का दबदबा
वनडे श्रृंखला के बाद टी-20 श्रृंखला का आगाज़ होगा जहां एक बार फिर हमें अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिलेगी, भारत ने आखिरी टी-20 श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी जहां अभिषेक शर्मा पूरी टी-20 श्रृंखला में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हैं और इसी के चलते हैं उस टी-20 श्रृंखला में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी बनते हैं अभिषेक शर्मा वर्तमान में टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं भारत चाहेगा की साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला में भी अभिषेक शर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिले।

