Intro : टी-20 वर्ल्ड कप 2016 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल खेला जाता हैं जहां वेस्टइंडीज को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप किताब जीतने के लिए 6 गेंदों में 19 रन की जरूरत थीं और वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट की आखिरी ओवर में की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की सहायता से यह टी-20 वर्ल्ड कप किताब वेस्टइंडीज अपने नाम कर लेती हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
इंग्लैंड की टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करती हैं तो वहीं वेस्टइंडीज भी दूसरे सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल की टिकट पक्की कर लेती हैं
रोमांचक फाइनल में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी
दोनों ही टीमें 3 अप्रैल 2016 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में टकराती हैं जहां वेस्टइंडीज टॉस जीतती हैं और पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं
इंग्लैंड की पारी - पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना देती हैं इंग्लैंड की पारी में सबसे ज्यादा रन जो रूट (36 गेंदों में 54 रन) बनाते हैं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (3 विकेट) व कार्लोस ब्रेथवेट (3 विकेट) अपने नाम करते हैं
वेस्टइंडीज को अब 156 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के द्वारा दिया जाता हैं
वेस्टइंडीज की पारी - 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर तक 137 रन बना देती हैं अब 6 गेंदों में वेस्टइंडीज को 19 रन की जरूरत होती हैं और सामने बल्लेबाजी की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होती हैं और इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी बेन स्टोक्स करते हैं
कार्लोस ब्रेथवेट की ताबड़तोड़ पारी
![]() |
| Carlos Braithwaite ©ICC |
आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के लगा देते हैं और छक्के से मैच को खत्म करते हैं वेस्टइंडीज 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना देती हैं और 2 गेंद पहले ही वेस्टइंडीज 4 विकेट से यह मैच जीत कर टी-20 वर्ल्ड कप 2016 का खिताब अपने नाम कर लेती हैं इस टी-20 वर्ल्ड कप के साथ वेस्टइंडीज 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल हो जाती हैं
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्लन सैमुअल्स (66 गेंदों में 85 रन नाबाद) बनाते हैं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में डेविड विली सबसे ज्यादा विकेट (3 विकेट) अपने नाम करते हैं।

